Breaking News

छावनी परिषद के सीईओ को पूर्व उपाध्यक्ष ने लिखा पत्र

पानी आपूर्ति योजना में अनियमितता एवं टूटे हुए सड़क बनवाने की मांग

रामगढ़। पिछले कुछ समय से रामगढ़ छावनी परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार आवाज उठ रही है। छावनी परिषद की सुस्ती और निष्क्रियता का परिणाम शहर के लोगों को झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में रामगढ़ छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को एक पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि शहर में फिर दो पानी आपूर्ति योजना को अधूरे रूप से शुरू किया गया है।जिससे योजना का उचित पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। जब से यह योजना चालू की गई है तब से हमेशा ठेकेदार द्वारा सप्ताह 10 दिन में 1 बार पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई बार इसकी शिकायत मौखिक रूप से की गई है। लेकिन इसका परिणाम सामने आता नहीं दिख रहा है। इस योजना से लगभग 5000 घरों में पानी पहुंचाना है। पर वर्तमान में लगभग 300 घरों में ही इसका लाभ मिल रहा है। वर्तमान समय पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। अगर आपूर्ति की भी जाती है तो काफी गंदा पानी होता है।
सरदार अनमोल सिंह ने पत्र में लिखा है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पाइप लाइन लगाने के दौरान कई जगह सड़कों और गलियों में को तोड़फोड़ किया गया है। इसे आज तक बनवाया नहीं किया है।जिससे पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से मांग किया है कि यह गंभीर विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।