Breaking News

पेटरवार में एनएच 23 पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो ऑटो को रौंदा, तीन युवकों की मौत, 10 घायल

ऑटो सवार पिकनिक मना कर लौट रहे थे

हादसे के बाद गुस्साए लोगो ने देर रात से ही एनएच 23 को कर दिया जाम

पेटरवार(बोकारो)। बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे 23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया में देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े दो ऑटो को रौंद डाला। इस हादसे में ऑटो सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल भर्ती कराया गया, जिनमे कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी पारसनाथ से पिकनिक मनाकर अपने घर लौट रहे थे।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देर रात से ही हाईवे को जाम कर दिया है। जिस कारण हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।