रामगढ़। क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इफीको ग्राउंड में चल रहे नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 डिस्ट्रिक्ट मैच में बिरसा क्रिकेट अकादमी ए बनाम गोरहातू सुपर किंग के बीच मैच खेला गया।बिरसा क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 33 ओवर में 177 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से शुभम 23 सोनू कुमार 57 रन बनाए। गोरहातू टीम की ओर से मनीष 7 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। दीपक 7 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। गोरहातू सुपर किंग अपनी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे अधिक रोशन 33 रन और मनीष ने 16 रन बनाए।बिरसा क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम कुमार 6 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिए। बिरसा क्रिकेट एकेडमी 65 रन से मैच को जीत लिया। आज के मैच में अंपायर कैफ आलम और विक्रम अंपायर थे कल का मैच सिरका क्रिकेट क्लब बनाम बिंदास क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।