दो गंभीर , ग्रामीणोंं के सहयोग से उसे ले जाया गया
एक के दबे होने की आशंका
रामगढ़ जिला में बड़े पैमाने पर हो रहा कोयले का अवैध खनन और कारोबार
रामगढ। जिला में पिछले 2 वर्षों से कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर है। जिला के सैकड़ों चिमनी ईट भट्ठा में अवैध कोयला का पूरा उपयोग किया जा रहा है। पूरे जोर-शोर से चल रहे अवैध खनन के दौरान चाल धसने की घटना भी घटते रहती है। जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका में सीएचपी के एक नंबर क्वायरी के उत्तर दिशा में बंद पड़ी खदान से रोजाना की भांति शुक्रवार के अगले सुबह भी खोलें का अवैध खनन चल रहा था। सैकड़ों पुरुष महिलाएं कोयले का अवैध खनन करने में लगे थे। अवैध खनन करने के दौरान ही एक चाल धंस गया है।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरका सीएचपी खूली खदान में चाल धंसने से अवैध कोयला उत्खनन करने वाले तीन लोग घायल हो गए हैं । आस पास के ग्रामीणों अपना नाम नहीं छापने पर बताया कि खदान में तीन चार बजे से ही कोयला को ले जाने के लिए खदान में घुस जाता है । इसी तरह शुक्रवार को भी काफी संख्या में दूसरे क्षेत्र के ग्रामीण कोयला लेने के लिए खुली खदान पहुँचे । इसी दौरान चाल धंसा । अफरा तफरी का माहोल बन गया । हल्ला करने पर वहाँ ग्रामीण और उनके साथ आए गाँव के लोग मिलकर दो गंभीर घायल व्यक्ति को अंदर से निकाला और उसे कंही इलाज के लिए भेज दिया गया । दोनों घायल व्यकि को कमर और पैर में गंभीर चोट लगने की बात कही गई। मिली जानकारी के अनुसार और ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी एक लोग दबे हुए है। बताया गया कि चाल गिरने ने तीन महिला घायल हुई है। सभी लोग चैनगड्ढा के रहने वाले बताए जाते हैं। इस संबंध में सिरका कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रमेश राउत से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि चाल जरूर धंसा है।किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है । जाँच पड़ताल के बाद ही बताएंगे।