एक छात्रा के सिर और पैर में लगी है गंभीर चोट
भुरकुंडा(रामगढ़): भुरकुंडा में सड़क पर पैदल जाती दो छात्राओं के उपर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गई। घटना में दोनों छात्राओं को काफी चोटें आई है। दोनों छात्राओं के प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरसा चौक – पटेलनगर मार्ग पर छात्रा पायल मुंडा और निकिता उरांव भुरकुंडा पेट्रोल पंप की ओर से शास्त्री चौक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ई-रिक्शा छात्राओं को चपेट में लेते हुए पलट गई। घायल छात्राओं को पास के राज नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया। पायल मुंडा सिर और पैर में काफी चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।