रांंची : दुर्गा सोरेन सेना ने हिंदपीड़ी में उज्जवल भगत के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया। जिसमें हिंदपीड़ी एवं हरमु के सैकड़ों लोग दुर्गा सोरेन सेना का सदस्यता ग्रहण की है एवं लोगों को यह भरोसा दिलाया गया की दुर्गा सोरेन सेना एक सामाजिक संगठन है जो गरीब दलित शोषित पिछड़े वर्ग एवं वंचितों के लिए कमजोर व्यक्तियों के लिए हमेशा उनके हित में काम करेगी चाहे वह ब्लॉक लेबल का काम हो चाहे वह थाना लेबल का काम हो चाहे वह जिला लेवल का काम हो सभी स्तर पर दुर्गा सोरेन सेना सभी का अधिकारों के लिए आवाज को बुलंद करेंगे। अवसर पर रूप से केंद्रीय मुख्य पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा एवं केंद्र कमेटी के केंद्रीय सदस्य उज्जवल भगत रवि नायक शहंशाह खान उपस्थित हुए और सभी लोगों को दुर्गा सोरेन सेना का सदस्यता ग्रहण कराए।