Breaking News

कोरोना के मद्देनजर उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ से सदर अस्पताल स्थित पीएसए प्लांट के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीएसए प्लांट की क्षमता, ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पाइप लाइन आदि की पुनः जांच करते हुए किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन रामगढ़ से वर्तमान में रामगढ़ जिले में उपलब्ध कोरोना बेड एवं स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी ली वहीं उन्होंने इस संबंध में सिविल सर्जन को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त रामगढ़, नागेंद्र कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़ उदय कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम, देवेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।