Breaking News

वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन ने एनपीयू के प्रति कुलपति को घेरा

पांंच सुत्री मांग पत्र सौपा
मेदिनीनगर: वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने पाँच सूत्री मांग को लेकर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति दीपनारायण यादव को कार्यालय कक्ष में ही घेरा।छात्रों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया। फेडरेशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय एवं नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय दोनों मिलकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।छात्रों ने कहा कि आर सी आई टी में सत्र 2017-2021 के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द परीक्षा ली जाए। साथी ही पंजीयन में गलत जन्म तिथि को जल्द सुधारा जाए। बिना परीक्षा परिणाम आए ही किस आधार पर अगले सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है। साथ ही साथ छात्रों ने मांग किया कि ओल्ड कोर्स के बहुत से ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें अनुपस्थित कर अनुत्रिन कर दिया गया है। इसमें सुधार लाया जाए। आउटसोर्सिंग एजेंसी एन सी सी एफ पर विश्वविद्यालय प्रशासन कड़ा निर्णय लें ।वरना बाधय होकर छात्र आंदोलन पर उतरेंगे। प्रति कुलपति दीपनारायण यादव ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के बी टेक के छात्रों को समझाने का पूरा प्रयास किया ।लेकिन छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे। उन्होंने आर सी आई टी के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार यादव को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर मामले पर प्रकाश डालने को कहा। इस पर विनोद कुमार यादव ने छात्रों को स्पष्ट रूप से समझाने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि इंटरनल मार्क्स शीट 26 नवंबर को ही मेरे द्वारा जमा कर दिया गया था। इस पर छात्र भड़क उठे और कहा कि हम लोगों का सत्र पीछा क्यों किया गया ।मामले को गंभीर होता देख टी ओ पी टू के प्रभारी रामजीत सिंह एवं टी ओ पी फोर के पुलिस बल प्रति कुलपति के कार्यालय में प्रवेश कर छात्रों को समझाया। छात्रों ने प्रति कुलपति को धमकी देते हुए कहा कि जब तक हमारा मांग पूरा नहीं होगा। तब तक हम सभी यहां से नहीं जाएंगे ।यह कह कर छात्र कार्यालय से निकलकर मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए। और नारेबाजी कर करने लगे। इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, आनंद कुमार, विकास कुमार, प्रभात प्रजापति, दीपक कुमार, कौसर अंसारी ,विवेक कुमार, आला कुमार ,सैफ अली समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।