Breaking News

भाजयुमो पतरातू मंडल ने की संगठनात्मक बैठक

पतरातू (रामगढ़)। भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा पतरातू मंडल की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर  की अध्यक्षता और  महामंत्री अंबर कुमार के संचालन में हुई। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला के प्रभारी अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।  बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए हर बहुत में 10 युवाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे को असामाजिक तत्वों के द्वारा रोकने का एक प्रयास किया गया, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की गई। अभिषेक सिंह ने कहा कि विपक्ष भाजपा की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रियता से घबरा गई है। इसलिए आंदोलन के नाम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा छोटे-मोटे हथकंडे अपना रही है।  बैठक में रामगढ़ जिला महामंत्री अमितेश सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, कार्यसमिति सदस्य त्रिलोकी गिरी, पतरातू मंडल महामंत्री विश्वजीत भारद्वाज, बजरंग कुमार, सेतु प्रियदर्शी, अनुज ठाकुर, शुभम ठाकुर, राजीव कुमार महतो, सौरभ कुमार, हरिलाल खरवार, पंकज कुमार, कुंदन सोनी, प्रेम प्रभु, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।