Breaking News

भाकपा ने रामगढ़ में किया बैठक

संगठन को मजबूत बना कर हक लिया जा सकता है : सुर्यपत

मेदिनीनगर: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के रामगढ़ प्रखंड के ग्राम बेड़मा में कार्यकर्ताओं की बैठक नरेश यादव की अध्यक्षता में की गई।संचालन रामगढ़ के अंचल सचिव रामजन्म भूइंया ने किया।सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि रामगढ़ अंचल का ग्राम बेड़मा को पूर्व जमींदार परिवार और उनके दलालों से जमीन छिनकर गरीबों एवं दलितों के बीच 1990 में बांटा गया था ।जिसपर आज याहां के लोग घर मकान बनाकर रह रहे हैं।आज जरूरत है इस इलाके में संगठन को मजबूत करने की।तभी किसानों और मजदूरों का राज कायम होगा। या हम अपने हक व अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि बेड़मा पंचायत के ग्रामीण वन विभाग के अन्तर्गत घर बनाकर 20 बर्षों से रह रहे हैं।जिन्हें वन विभाग उजाड़ने का प्रयास कर रहा है। लेकिन रघुवर सरकार के समय में वन विभाग के अध्यक्ष रहे स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने वन के अंदर रहने वाले गरीब, दलित,आदिवासियों, भूमिहीनों को वन पट्टा दिलवाने का काम भी नहीं किया। यहा तक की आज तक इस इलाके में आप लोगों की समस्याओं से रूबरू होने एक दिन भी जनता के बीच विधायक नहीं आए। जबकि गरीब का बेटा कहकर आम जनता से वोट लेकर अपनी संपत्ति दोगुना कर लिया। महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि मोदी जी के द्वारा मुफ्त में दिया गया रसोई गैस बढ़ती कीमत के कारण उसे ताला में बंद करके रख दिया। सभा को समसुदीन अंसारी, नौजवान संघ के उपाध्यक्ष, अभय कुमार , आदि ने सम्बोधित किया। सभा में बिहारी भूईंया, अलाउद्दीन,रामकिशुन राम , गफार अंसारी,दिवानी राम, सुखबीर सिंह,बिरबल भूइंया, लीलावती देवी,कइली देवी, निर्मला देवी,जनस टोपो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में सर्वसम्मति से बिहारी भुइंया को शाखा सचिव एवं शेर मोहम्मद को सहायक सचिव बनाया गया।