क्षेत्र का विकास कर लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी: ममता देवी
रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी पंचायत के होहद में बुधवार को 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विधायक श्रीमती ममता देवी ने फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि पूर्व में उक्त गांव में 100 केवी का ही ट्रांफर्मर था जो की ज्यादा लोड होने की वजह से कुछ ही दिनों में जल जा रहा था।जिसको लेकर ग्रामीणों में विधायक महोदया से मिलकर नया 200 केवी का ट्रांसफर्मर लगाने का आग्रह किया था। विधायक ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली की यहां का ट्रांसफार्मर जल गया है। तुरंत विभाग से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था। साथ की कहा कि क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान करने लिए कटिबद्ध हूं। आपके हरेक अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगी। गांव में विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने काफी अपने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए आभार जताया।
मौके पर ग्रामीणों ने कई अन्य समस्याओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित कई समस्याओं से अवगत कराया विधायक ने कहा कि जल्द ही आपकी सारी समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगी।मौके पर दुलमी प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मंटू करमाली, समाजसेवी करदीप महतो, सुमित कुमार, बुद्धेश्वर कुमार, ललित कुमार, राजू कुमार, धनंजय कुमार, देवनारायण देव महतो, पंचम महतो, सफीक अंसारी, अजय करमाली, एनामूल अंसारी, दिलू महतो, चरका महतो, राजन महतो,दुर्जन महतो, बिरसाय महतो सहित कई सहित कई महिला व पुरुष मौजूद थे।