Breaking News

रामगढ़ जिले में पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमित की संख्या में हुई बढ़ोतरी

रामगढ़। शनिवार शाम 7:00 बजे के बाद से रविवार शाम 7:00 बजे तक रामगढ़ जिले में 24 व्यक्तियों (23 मांडू एवं 1 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिले में अब 69 कोरोना संक्रमित लोग हो गए हैं। इसके बावजूद शहर एवं कोयलांचल के लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे कि आने वाले दिनों में संक्रमण के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।