बड़कागांव संवाददाता
नववर्ष 2022 के आगमन पर कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के डाडी कला समिति कार्यालय में अध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव शमीम अहमद ने किया । सदस्यों के बीच एक दूसरे को केक खिलाकर एवं गले मिलकर नव वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी । मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हम लोगों को पुराने साल 2021 की सभी गिले-शिकवे एवं आपसे बैर को बुलाकर सकारात्मक सोच के साथ नए वर्ष की शुरुआत करना चाहिए। हमलोगों को समाज के विकास के बारे में हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। वहीं समिति के उपसचिव राजेश रजक ने कहा कि 2022 में हम लोगों को अपने लक्ष्य को निर्धारण कर उसे पाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से पंकज कुमार, शमीम अहमद, राजेश रजक, साबिर हुसैन, कोलेश्वर राम, नेमधारी राम, अनवर हुसैन, निर्मल राम, अब्दुल जब्बार, पदुम साव, जमाल अंसारी, चंद्रिका प्रसाद, राजदेव महतो, मो मुबारक, मो हैदर, मो वाहिद, मो मशकुर, लखन साव, मो अत्ताउल्लाह, राजेश कुमार, फरीद अंसारी, मो तफाजुल और मो रफूल के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।