Breaking News

बेलवाटिकर पंप से गंदे पानी का हो रही है सप्लाई : परशुराम ओझा

मेदिनीनगर: नगरनिगम में पानी सप्लाई जो किया जा रहा है वर्षा होने के कारण नाली का पानी फुटबॉल तक पहुंचा हुआ है। और वहीं पानी सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है।जबकि पाइप के द्वारा नाली का पानी निकाल दिया जाता था। लेकिन अभी तक गंदा पानी निकालने की व्यवस्था नहीं किया गया हैं।उक्त बातें भाजपा नेता परशुराम ओझा ने पमपु कल का निरीक्षण करने के बाद कहा उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोग पानी को गर्म करके ही पिए। क्योंकि पानी सप्लाई जो हो रहा है वह बारिश के कारण नाली का पानी फुटबॉल तक पहुंच रहा है। दोनों तरफ बालू का बांध बनाया गया है।उसी बांध में नाली का पानी आ कर फुटबॉल तक पहुंच रहा है ।
फुटबॉल के पास बालू है बांध को हटाने के बाद नाला का पानी निकल सकता था।लेकिन अभी तक कोई देखने तक नहीं आया है।मैं उपायुक्त से मांग करता हूँ कि वे इस पर कोई ठोस निर्णय लेने की कृपा करें ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके।उन्होंने कहा कि इस पर नगरनिगम एवं पीएचडी को ध्यान देना चाहिए।