बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के डाड़ी कलाँ के समिति कार्यालय में समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं संचालन मसकुर आलम ने किया बैठक में पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स के विस्थापित प्रभावित गांव के समस्याओं पर चर्चा किया गया। जिसमें स्थानीय को रोजगार पर प्रमुखता से चर्चा की गई एवं एनटीपीसी से मांग करते हुए समिति के लोगों ने कहा कि हमारी जमीन से कोयला निकालकर अन्य राज्यों को रोशन किया जा रहा है लेकिन हमें बिजली नसीब नहीं हो पा रही है।बिजली विभाग द्वारा लगातार कनेक्शन को काटा जा रहा है। जबकि कंपनी द्वारा विस्थापित एवं प्रभावित गांव में बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे वही सोनबरसा होते हुए हजारों हाइवा वाहन कोयला ढुलाई के लिए गुजरते हैं जिसमें डाड़ी कलाँ मोड़ से पहले पुलिया के पास पूरी तरह सड़क जर्जर हो चुकी है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस पर कंपनी से मांग किया गया है कि शीघ्र ही कंपनी उस पुलिया की मरम्मत कराए। वही समिति में एक खाली पड़े पद पर सर्वसम्मति से राजेश रजक को उप सचिव के पद पर चुना गया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन, उपाध्यक्ष कुलेश्वर राम, उप सचिव राजेश रजक, हनीफ मियां, निर्मल राम, अनवर अली, पदुम साव, नेम धारी राम, वाहिद मियां, मोहम्मद रफुल, मोहम्मद जब्बार, जमाल अंसारी, अय्यूब अली, तस्लीम अंसारी, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद मुबारक, मसकुर आलम, चंद्रिका प्रसाद के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।