Breaking News

हजारीबाग सदर विधायक के नेतृत्व में बिजली विभाग जीएम कार्यालय में हुआ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन

उमड़ा जनसैलाब, दिखा भारी जनाक्रोश

सदर विधायक, मांडू विधायक और बरही के पूर्व विधायक समेत अन्य दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग और हेमंत सरकार के ख़िलाफ़ भरी हुंकार

राज्य सरकार को 3 जनवरी तक का अल्टीमेटम, व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो ईंट से ईंट बजा देंगे: मनीष जायसवाल

सरकार 24 घंटे बिजली नहीं देगी तो जनता बिजली बिल का करें बहिष्कार: जेपी भाई पटेल

हल्ला बोल से स्थिति में नहीं हुआ सुधार तो होगा उग्र आंदोलन: मनोज यादव

हजारीबागजिला में अघोषित बिजली कटौती और बिजली की दुर्दांत हालात को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग के जुलू पार्क स्थित बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम “हल्ला बोल” का आयोजन मंगलवार को किया गया।

“हल्ला बोल” कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू हुआ और निर्धारित समय 3:00 बजे समाप्त हुआ। बिजली की त्राहिमाम स्थिति को लेकर धरने में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में उद्यमी, छोटे व्यापारी और आम आवाम शामिल हुए। धरने में उमड़े जनसैलाब में बिजली की चरमराई व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग और हेमंत सरकार के खिलाफ व्यापक जन आक्रोश भी दिखा। यहां से भाजपा पदाधिकारियों के साथ उद्यमियों, व्यापारियों, गृहणी, विद्यार्थियों और आम- आवाम ने बिजली की दुर्दांत व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा प्रकट की और सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए जमकर हल्ला बोला।

डेमोटांड़ इंडस्ट्रियल एरिया के कई उद्यमियों ने अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि हम लोग ससमय बिजली आपूर्ति नहीं मिलने के कारण दिवालिया होने की कगार पर है और आत्महत्या के अलावा हमारे समक्ष अब कोई राह नहीं है बचा है। धरने में विशेष रुप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और ऊर्जा विभाग एवं हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी ।

हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सदन में जनजरुरत के इस गंभीर मामले को पूरी मुखरता से उठाने, सूबे के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग के सचिव के समक्ष रखते हुए जनहित में तत्काल इस समस्या का निराकरण करने और भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी प्रभावित जिलों के सभी भाजपा और आजसू विधायकों के साथ विभागीय सचिव से वार्ता करने के बावजूद एक सप्ताह बीतने के बाद जब समस्या का कोई निदान नहीं निकला तो महज एक दिन में इस बिजली व्यवस्था के खिलाफ इस धरना हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर आंदोलन करने का निर्णय हमने लिया। महज एक दिन की तैयारी में हल्ला बोल कार्यक्रम उमड़ा लोगों का जनसैलाब और इनका जनाक्रोश सरकार के कार्यशैली को इंगित करने के लिए काफी है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बिजली की त्राहिमाम स्थिति विकराल होती जा रही है लेकिन सरकार को जन जरूरत की विषयों से कोई वास्ता नहीं है। एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के दुख दर्द को सरकार और उनके नुमाइंदे तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य बनता है जिसे लेकर हमने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया लेकिन जब हमारे गुहार लगाने और आवाज उठाने के बाद भी सरकार और विभाग कुंभकरण की नींद सोई हुई है तो इन्हें जगाने के लिए हमें बाध्य धोकर सड़क पर उतरना पड़ा और अब चरणबद्ध आंदोलन कि ओर हम अग्रसर होंगे। आज प्रथम चरण के आंदोलन में हमने जीएम कार्यालय का घेराव कर बिजली विभाग और हेमंत सरकार को एक संदेश देने का काम किया कि अगर इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ यह यह सिर्फ़ एक झांकी है जरूरत पड़ेगी तो आने वाले दिनों में सिर्फ हजारीबाग ही नहीं बल्कि प्रभावित सातों जिले के हरेक प्रखंड से लेकर तक उर्जा सचिव और मुख्यमंत्री को घेराव करने का काम हम जनता की भागीदारी से करना सुनिश्चित करेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार को हम 3 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हैं अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की सरकार और उनके नुमाइंदे जन जरूरत के इस विकट समस्या के निदान को लेकर और संवेदनशील है और सिर्फ केंद्र सरकार और डीपीसी का बहाना बनाकर जनता को बरगला रहे हैं। जनता ऊर्जा विभाग से कनेक्शन लेती है और बिजली बिल का भुगतान भी उसी को करती है, आपकी समस्या से जनता को कोई वास्ता नहीं है। जब जनता बिल का भुगतान आपको करती है तो बिजली भी 24 घंटे आपको देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उद्योग धंधा चौपट है, व्यापारी दिवालिया हो रहे हैं, जो जनरेटर का उपयोग करते थे उनके पास तेल खरीदने के लिए पैसा नहीं बचा है, अस्पतालों में मोबाइल टॉर्च से इलाज किया जा रहा है, विद्यार्थियों का ऑनलाइन क्लास मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण बाधित हो रहा है, किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, बुजुर्ग स्नान- ध्यान नहीं कर सक रहे हैं, गृहणीयों को घरेलू कामकाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर बिजली की स्थिति से त्राहिमाम का माहौल है लेकिन गठबंधन की यह सरकार अपने चुनाव चिन्ह के अनुरूप कार्य कर रही है। गठबंधन की सरकार में शामिल एक दल का चुनाव चिन्ह तीर है तो वे राज्य में उग्रवाद को चरम पर पहुंचा रहे हैं, एक दल का चुनाव चिन्ह हाथ है तो उनका हाथ जनता की रक्षा के लिए उठना चाहिए था लेकिन वह अपना हाथ पूरे झारखंड की लॉ एंड ऑर्डर को ध्वस्त कर मारपीट हत्या और बलात्कार में खपा रहे हैं। तीसरे दल का चुनाव चिन्ह लालटेन है तो वे 22 घंटे से राज्य की बिजली को 6 घंटे में पहुंचा कर पुनः झारखंड को लालटेन और ढिबरी युग में पहुंचा रहे हैं। झारखंड की जनता ने भावना में बहकर और झांसे में आकर इस ठग बंधन की सरकार को चुनकर जो गलतियां की है आज उसका खामियाजा भुगतने को मजबूर हो रही है। जब सरकार उद्यमियों को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में विफल हो तभी यहां से उधमी पलायन कर गुजरात, कोलकाता और रायपुर जैसे जगह पर अपना घर द्वार और परिवार छोड़कर उद्योग चलाने को मजबूर होते हैं। विधायक मनीष जायसवाल ने उपस्थित जनसैलाब के साथ हुंकार भरते हुए बिजली विभाग हाय- हाय, झारखंड सरकार हाय- हाय, हेमंत सरकार हाय- हाय के नारे भी खूब लगाए और लोगों को आवाह्न करते हुए कहा कि यह हल्ला बोल तो सिर्फ ट्रेलर है आगे परिस्थितियां नहीं बदली तो संकल्पित रहें की बिजली व्यवस्था के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएंगे। उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया की विधायक मनीष जायसवाल बिहार आंदोलन वे साथ रहेंगे ।

मांडू विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली हर जन और हर घर की जरूरत है और वर्तमान समय में बिजली आपूर्ति में भारी कटौती होने के कारण हर वर्ग परेशान और त्राहिमाम है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान गठबंधन की सरकार ने अपने चुनावी वादे के दौरान 100 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की थी लेकिन झूठी और फरेब की सरकार सत्ता में तो आई लेकिन किसी भी फ्रंट पर जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अगर 24 घंटे बिजली नहीं देगी तो जनता को बिजली बिल का भुगतान भी नहीं करना चाहिए और बिजली बिल का पूरा बहिष्कार करते हुए भुगतान के लिए आने वाले कर्मियों को बंधक बनाना चाहिए। उन्होंने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के सदन से लेकर सड़क तक बिजली मामले में मुखरता से किए गए प्रयास की भी स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की। बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने मनीष जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में जनता की आवाज बनकर इस गंभीर समस्या को उठाने के लिए और मुखरता से जनहित और राज्य के विभिन्न मामलों को लेकर सदन पटल पर हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए विधायक मनीष जायसवाल को साधुवाद दिया। पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि रघुवर दास की सरकार में जहां 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से होती थी और जले हुए ट्रांसफार्मर को मां 24 घंटे में बदला जाता था वहीं वर्तमान हेमंत सरकार में मात्र 6 घंटे बिजली मिल पा रही है और अगर बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाए तो महीनों में भी ट्रांसफार्मर की बदली नहीं होती है। ऐसे में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार और उनके नुमाइंदे भ्रष्टाचार के अखंड में डूबे हुए हैं। मनोज यादव ने कहा कि हल्ला बोल से अगर स्थिति में सुधार नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बिजली विभाग के अधिकारियों को रस्सी से बांधा जाएगा और आम जनता के दर्द का एहसास कराया जाएगा। भाजपा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने भी बिजली विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कहा कि झारखंड कि वर्तमान सरकार के पास ना कोई नीति है और ना ही नियत। उन्होंने कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि झारखंड में वर्तमान समय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।

हल्ला बोल कार्यक्रम को भाजपा नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष बबन गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, कटकमदाग मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, दारु मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, डाडी मंडल अध्यक्ष वकील महतो, टाटीझरिया मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मांडू विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, विष्णुगढ़ भाजपा मंडल के किशोर जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बटेश्वर प्रसाद मेहता, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, सरफराज हैदर, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि,
जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील मेहता, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील साहू, जिला मंत्री मूलचंद साव, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सुखदेव यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सदर विधायक के विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर ने और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने आम कार्यकर्ता की तरह उपस्थित सभी लोगों के साथ सामूहिक भोजन का भी आनंद उठाया ।