रामगढ़ : सिद्धो कान्हू जिला मैदान रामगढ़ में चल रहे विष्णु शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला को सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया । मैच सारधा क्रिकेट एकेडमी पतरातु बनाम यंग क्रिकेट एकेडमी भुरकुंडा के बीच खेला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमदीप सिंह कालरा मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं एवं सदस्य मौजूद थे जिसमें संरक्षक सदस्य रणंजय कुमार ( कुंटू बाबू )राजेंद्र नायक ,महेंद्र प्रजापति, रवि प्रसाद, सदस्य राजकिशोर ,अजीत कुमार, बासुदेव प्रसाद कुशवाहा, शिव चंद्र महतो, मोहन पांडे ,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, प्रदीप शर्मा, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष असित कुमार दास, क्रिकेट प्रशिक्षक ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के कोच मनोज कुमार सिंह परमदीप सिंह कार्ला जी को विष्णु शर्मा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष महेंद्र मुंडा जी ने बुके देकर सम्मानित और साथ में आए मनी गांधी जी को सदस्य राजकिशोर ने बुके देकर सम्मानित किया ।
दोनो कप्तानों के बीच अंपायर के द्वारा टॉस कराया गया । यंग क्रिकेट एकेडमी कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर अपने विकेट 7 खोकर 178 रन बनाया जिसमे यंग क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज रौशन 65 रन बनाए हर्ष राणा 28 रन बनाए । सारधा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रकाश 4 ओवर में 38 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया रंजन 4ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया जीत का पीछा करने उतरी सारधा क्रिकेट एकेडमी पतरातु ने अपने 10 विकेट खोकर 111 रन बनाया जिसमे सचिन 28 रन बनाए हर्षित केडिया 24 रन बनाया। यंग क्रिकेट एकेडमी भुरकुंडा के गेंदबाज अनिकेत 4 ओवर 15 रन देकर 4 विकेट लिया। आदित्य ने 4 ओवर 22 रन 4 विकेट लिया यंग क्रिकेट एकेडमी भुरकुंडा यह मैच 68 रन जीत लिया मैन ऑफ दा मैच का पुरुस्कार अनिकेत को को अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा ने दिया । कल मैच ब्राइट क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ और साइन क्रिकेट रामगढ़ के बीच खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार होंगे।