वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव इसे परिभाषित करें बाहरी कौन:संजय पोद्दार
बिहारियों से इनको इतनी नफरत क्यों
रांची। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश के सचिव संजय पोद्दार ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा ओरमांझी में एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा बाहरी को दोना देना पार कोना मत देना मंत्री जी को बताना चाहिए कि झारखंड में बाहरी कौन बिहारी से इतनी नफरत क्यों मंत्री जी बाहरी भीतरी कर यहां के लोगों के बीच नफरत फैलाना चाहते हैं। मंत्री जी शायद भूल गए झारखंड अलग राज्य होने के पूर्व एकत्रित बिहार में इनकी शिक्षा दीक्षा हुई इनके पास जीतने प्रमाण पत्र होंगे शायद वो बिहार का ही होगा बचपन से प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक शायद आधी जिंदगी बिहार में ही कटी है । वही एकत्रित बिहार ने इन्हें पूर्ण मान सम्मान दिया और आज उसी का विरोध पूर्व में भी मंत्री जी का इस तरह का बयान आ चुका है ।कांग्रेस पार्टी फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है एक तरफ कांग्रेस पूरे देश में संविधान की दुहाई दे रही है वही मंत्री जी संविधान के खिलाफ बयान देकर लोगों में मतभेद पैदा कर रहे हैं। अगर मंत्री जी पहले अपने कांग्रेस के अंदर देखेंगे तो बाहरी जिसकी और मंत्री जी का इशारा है ज्यादातर लोग वही है और झारखंड मैं उनका कोना भी है । पहले मंत्री जी को को अपने घर से ही सफाई शुरू करनी चाहिए। सम्मेलन इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करती है।