Breaking News

पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के चक में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया

भर्ती के लिए लोगों से मांगा आवेदन
मेदिनीनगर: भाकपा माओवादी ने मनातू थाना क्षेत्र के चक में पोस्टर साट कर भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है।पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है।कि पीएलजीए में भर्ती होने के लिए स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना आवेदन जमा करें। इलाके में नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से लोग दहशत में है।वहीं पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जुट गई है।प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बनाया है। माओवादी दो से सात दिसंबर तक अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं। माओवादी फौजी कार्रवाई के लिए पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (PLGA) का इस्तेमाल करते हैं। पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के चक में पोस्टर चिपकाया है।इस पोस्टर के माध्यम से आम लोगों से भर्ती होने के लिए आवेदन की मांग किया है। पोस्टर भाकपा माओवादी जनमुक्ति छापामार सेना पीएलसीए के द्वारा फेंका गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि नक्सली पर्चा फेंके जाने की सूचना प्राप्त है ।उस आधार पर पुलिस पूरे क्षेत्र में एक विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है ।नक्सली क्षेत्र में नहीं के बराबर हैं। वे लोग अपना प्रभाव जमाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय उत्पन्न करना चाहते हैं। जिससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।