बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के समस्त प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन को लेकर कन्या मध्य विद्यालय बड़कागांव में पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू एवं संचालन बीआरपी अभय कुमार ने किया। बीईओ ने कहा कि एसएमसी का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा हो गया है जिसके लेकर अधिसूचना संख्या 230 एवं ज्ञापांक संख्या 358 दिनांक 29 नवंबर 2021 के तहत 3 दिसंबर को हिंदी विद्यालय में एवं 4 दिसंबर को उर्दू विद्यालय में एसएमसी का पुनर्गठन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पुनर्गठन किया जाना है।समिति में कुल 16 सदस्य होंगे जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं होगी।जिसमें मुख्य रुप से सदस्य 12 सदस्य माता पिता से होंगे जिनके बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हैं। आगे उन्होंने बताया कि सदस्य बनने के लिए मुख्य अहर्ता होनी चाहिए कि सदस्य साक्षर हो अंगूठा छाप नहीं,पोषक क्षेत्र में स्थाई निवास करता है, जिनका पुत्र एवं पुत्री विद्यालय में पढ़ता है,प्रखंड के बाहर नौकरी नहीं करता है तथा विभागीय कार्रवाई या पुलिस कार्रवाई नहीं हुआ हो। वही बीआरपी अभय कुमार ने बताया कि वैसे सदस्य जो एसएमसी की बैठक में लगातार तीन बार उपस्थित नहीं होंगे उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगी प्रत्येक माह एसएमसी की बैठक होती है और प्रत्येक तीन माह में आमसभा होती है प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीआरपी धनंजय कुमार दास, सीआरपी लखन महतो, देवदत्त कुमार, तनवीर आलम, रामदेव साव,रामदेव साव,पारा शिक्षक मोहम्मद शमशेर, रंजीत सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर, मोतीलाल गिरी, जलाल सागीर, मोहन साव, मजाज अल्वी, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र, अरविंद कुमार अशोक कुमार सही दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।