कैंटोमेंट अधिकारियों एवं ठेकेदारों के द्वारा रेहड़ी वालों को प्रताड़ित करना और पैसे के लिए सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करवाना गलत: दीपक मिश्रा
रामगढ़। आज सुबह रामगढ़ न्यू बस स्टैंड पर कैंटोमेंट के ठेकेदारों के द्वारा रेहड़ी वालों का सामान जबरन उठाकर ले जाने के खिलाफ आवाज उठाते हुए हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश सचिव छोटू वर्मा ने कैंटोमेंट के अधिकारियों के साथ तीखी नोक झोंक हुई।
मौके पर उपस्थित दीपक मिश्रा ने कहा की पिछले दो सालों से करोना महामारी के दौरान बड़े बड़े व्यवसाइयों की कमर टूट चुकी है। अब स्थिति सामान्य हो रही है तो रेहड़ी और फुटकर विक्रेता जैसे रोज कमाने खाने वाले गरीबों को ठेकेदारों द्वारा प्रताड़ित किया जाना दुखद है और साथ ही उन्ही ठेकेदारों के द्वारा पैसे लेकर कैंटोमेंट की जमीन पर अतिक्रमण करवाना गलत है जिसका हम मिलकर विरोध करेंगे।रोज देखने को मिलता है की कैटोमेंट सुरक्षा प्रहरी के द्वारा अवैध वसूली कर कैंटोमेंट गेट पर हीं ऑटो वालों को खड़ा किया जाता है जिससे वहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है इसपर कैंटोमेट के अधिकारी मौन क्यों रहते हैं?क्या उस वसूली का हिस्सा उन्हे भी मिलता है?
जबरन वसूली को लेकर अतिक्रमण का बहाना बनाकर गरीबों को प्रताड़ित करना दुर्भाग्य: छोटू वर्मा
मौके पर उपस्थित छोटू वर्मा ने केंटोमेंट के अधिकारियों से ये सवाल पूछा है की किस कानून के तहत घूम घूम कर चना और फल बेचने वाले ठेलेवालों का सामान जब्त किया जा रहा है ?
अतिक्रमण हटने के बाद वापस उन्ही गरीबों से पैसे लेकर उससे ज्यादा ठेले और गुमटियां लगवाने वाले ठेकेदारों पर अब तक क्या कार्यवाही हुई है ?
अतिक्रम अगर ठेले वालों से होती है तो क्या पैसे लेकर दुकानों के बाहर समान लगवाने वाले ठेकेदार दोषी नहीं है जिसके कारण शहर के बीचों बीच अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
कैंटोमैंट अधिकारियों को चाहिए की अपने ठेकेदारों और वसूली वालों में समन्वय स्थापित करें और फुटकर विक्रेता से मानवता के साथ शुल्क वसूली करने की नसीहत दें ।अन्यथा सभी रेहड़ी पटरी वालों को साथ लेकर एक वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसके जिम्मेदार ठेकेदार सहित कैंटोमैट बोर्ड के अधिकारी भी होंगे।