Breaking News

लोहरदगा टोरी रेलखंड से राजधानी के परिचालन की अनुमति

सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का जताया आभार

कहा, अटल जी का बड़ा सपना पूरा हुआ

रांचीनई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा टोरी रेलखंड से होना तय हो गया है। 11 नवंबर को इस रेलखंड से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। रेल मंत्रालय के इस फैसले पर रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रसन्नता जाहिर की है। सांसद श्री सेठ ने कहा है कि रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता की बहूप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत था। श्री सेठ ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल और वर्तमान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से लगातार मुलाकात कर मैं उनका ध्यान इस तरफ आकर्षित करता रहा। इसका परिणाम यह हुआ लोहरदगा टोरी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा हो गई। सांसद ने इसके लिए रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया है। श्री सेठ ने कहा कि उक्त रेलखंड का शिलान्यास तात्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने किया था। यह अटल जी की दूरदर्शी सोच थी कि इस रेलखंड पर ट्रेन चलने से देश के नागरिकों का समय बचेगा। यह उनका सपना भी था। यह बात कोरोना काल में प्रमाणित भी हो गई। कोरोना काल में इस रेल खंड से ऑक्सीजन देशभर में पहुंचाया गया और बहुत कम समय में पहुंचाया गया। अब राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होने से देश के नागरिकों का बेशकीमती समय बच सकेगा। सांसद श्री सेठ ने फिर से रेल मंत्रालय का रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है।