रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरॉंव द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में सीएम से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेने की बात आम जनता पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को कम करने का एक सराहनीय कदम है।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार आम जनता के लिए संघर्षरत रही है और जनता को सर्वोपरि मानकर उनके हितों के लिए कार्य कर रही है। कोरोना के द्वितीय लहर के समय राज्य सरकार ने जनता को सर्वेसर्वा मानते हुए कार्य किया। वहीं दूसरी ओर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश मंहगाई की मार झेलने को विवश है और एक माह में पेट्रोल-डीजल के दामों में 6 रूपैया से ज्यादा की बढ़ोतरी करके वर्तमान पेट्रोल-डीजल के दामों में 6 रूपैया की कटौती कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है और अपनी झूठी वाहवाही लूटने का काम की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हीं एक ऐसी पार्टी है, जो आम जनता के हितों के लिए आन्दोलनरत रही है और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर विगत् कई महीनों से आन्दोलन करते आ रही है। फलस्वरूप मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करनी पड़ी।