Breaking News

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सरहुल नगर में सोना सोबरन योजना के तहत धोती, लूंगी, साड़ी का वितरण किया

रांची। आज दिनांक छ नवम्बर को सरहुल नगर बरियातू रांची में वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव के द्वारा झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती लूंगी साड़ी के तहत स्थानीय राशन कार्ड धारियों के बीच धोती, लूंगी, साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि योजना के तहत 10 रुपये में एक साड़ी और एक लुंगी या धोती मिलेगी। पीडीएस की दुकान से इसे दिया जाएगा, साल में दो बार कार्डधारी इसका लाभ उठा सकते हैं।साथ ही उन्होंने बताया की हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है. हम उन तक अनाज पहुंचा रहे हैं पर उनके शरीर पर कपड़े नहीं है. लेकिन सरकार गरीबों का दुख दर्द समझती है यही वजह है कि इस योजना की शुरुआत की गई है.।अभी इस योजना में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है,

पूरे राज्य में एक साथ 57 लाख बीपीएल परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित प्रियदर्शी उरांव,संजय दुबे,वार्ड पार्षद अशोक यादव,सुशील कुमार,आदि मौजूद थे।