मेदिनीनगर: श्री विष्णु मंदिर में लगातार 86वें वर्ष भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर भगवान श्री कृष्णा को अन्नकूट का छप्पन भोग लगाया गया। श्री विष्णु मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान की विशेष आरती की गई। और आगंतुक भक्तों को छप्पन भोग का महाप्रसाद दिया गया। श्री विष्णु मंदिर में वर्ष 1936 से ही लगातार हर वर्ष निर्माता परिवार के घर से ही छप्पन भोग बनाकर लाने की परंपरा है। इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए निर्माता परिवार व श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मति सुचित्रा अग्रवाल ने विभिन्न महिलाओं के सहयोग से छप्पन भोग तैयार किया।और भगवान श्री कृष्णा को समर्पित किया।उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वजों द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया है।तब से लेकर आज तक हमारे वंसजो के द्वारा छप्पन भोग लगाने की परंपरा चलती रही है।जिसका हम निर्व्हन कर रहे हैं।यह भगवान की किर्प है।छप्पन भोग कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता, सचिव किशोरी लाल लाठ, सहसचिव श्रवण सोनी, कोषाध्यक्ष अभय कुमार, न्यासी विजय कुमार, लालबाबु, सतीश दुबे, उमेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार, पुजारी कमल किशोर के साथ ही साथ समाजसेवी सुरेश अग्रवाल, आलोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।