रामगढ़। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामगढ केन्ट झारखंड मे श्री राणी सती दादी मंदिर झुनझुनू धाम बिजूलिया तलाव के सामने में तीन दिवसीय आकर्षित झांकी प्रदर्शित की गई। वही 02 नवंबर से 04 नवंबर तक तीन दिवसीय दिपक के द्वारा सजाया गया। करीबन 1500 से अधिक दिपक और 17 लिटर शुध्द घी उपयोग किया गया, तीनो दिन अलग अलग आकर्षित झांकी प्रदर्शित किया गया।पिछ्ले 7-8 वर्षो से प्रदीप कुमार शर्मा( उर्फ ग्यानी शर्मा) सपत्नी संजू शर्मा व अजय अग्रवाल सपत्नी बूल बूल अग्रवाल के द्वारा सौजन्य से सम्पन्न होता आ रहा है और आगे भी रानी सती दादी जी के श्री चरणों में उनकी इच्छा से होता रहेगा l रानी सती दादी से सभी भक्तों पर कृपा बनाये रखे सभी शुख समृद्ध निरोग रहे।