Breaking News

श्री रानी सती दादी मंदिर के समक्ष तीन दिवसीय आकर्षक झांकी का प्रदर्शन

रामगढ़प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामगढ केन्ट झारखंड मे श्री राणी सती दादी मंदिर झुनझुनू धाम बिजूलिया तलाव के सामने में तीन दिवसीय आकर्षित झांकी प्रदर्शित की गई। वही 02 नवंबर से 04 नवंबर तक तीन दिवसीय दिपक के द्वारा सजाया गया। करीबन 1500 से अधिक दिपक और 17 लिटर शुध्द घी उपयोग किया गया, तीनो दिन अलग अलग आकर्षित झांकी प्रदर्शित किया गया।पिछ्ले 7-8 वर्षो से प्रदीप कुमार शर्मा( उर्फ ग्यानी शर्मा) सपत्नी संजू शर्मा व अजय अग्रवाल सपत्नी बूल बूल अग्रवाल के द्वारा सौजन्य से सम्पन्न होता आ रहा है और आगे भी रानी सती दादी जी के श्री चरणों में उनकी इच्छा से होता रहेगा l रानी सती दादी से सभी भक्तों पर कृपा बनाये रखे सभी शुख समृद्ध निरोग रहे।