रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष कुल 10 मामलों को रखा गया। इस दौरान समिति द्वारा आवेदनवार प्राप्त दस्तावेजों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नेल्सन एयोन बागे, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता रजनी रेजिना इंदवार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल रामगढ़, कार्यालय अधीक्षक रंजन शर्मा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, स्थापना सहायक भगीरथ प्रसाद, प्रधान सहायक सबोहि निशाद सहित अन्य उपस्थित थे।