Breaking News

दुर्घटना में घायल युवक की रिम्स में मौत

गिद्दी (हजारीबाग)। विगत दिनों कनकी गांव में हुई दुर्घटना में घायल तीन युवकों में से एक युवक की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई है। बताया जाता है कि गांव के तीन युवक बीते 30 अक्टूबर को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गये थे। तीनों का रिम्स में इलाज चल रहा था। घटना में गंभीर रूप से घायल सर्जन घटवार पिता बिगल घटवार तीन दिनों तक मौत से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गया। दो युवकों का अब भी इलाज हो रहा है। युवक बेहद गरीब परिवार से बताये जाते है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर जानकार बताते हैं कि गिद्दी क्षेत्र में बालू माफियाओं  का मनोबल काफी बढ़ गया है। पैंठ और पैसे के बूते खुलेआम ट्रैक्टरों पर बालू की ढुलाई कर कुजू और आसपास खपा रहे है। गांव की सड़क पर बेतहाशा भागते अवैध बालू लदे ट्रैक्टर देखे जा सकते हैं। इन ट्रैक्टर पर से नंबर भी मिटा दिया जाता है। जिससे बालू माफिया घटना दुर्घटना में साफ बच निकलते है। सूत्र बताते हैं कि सारा गोरखधंधा पुलिस प्रशासन की सांठगांठ और बंदरबांट से चलाया जा रहा है।चर्चा है कि कुछ माह पहले हजारीबाग एसपी के द्वारा बालू के अवैध कारोबार के कारण पूर्व थाना प्रभारी को लाईन हाजिर किया गया था। इधर बालू का कारोबार निर्बाध रूप से चलता आ रहा है।