- कई लाभार्थियों को सौंपी गई आवास की चाभी
बड़कागांव संवाददाता
पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबीसीएमपी) के परियोजना विस्थापित परिवारों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कॉलोनी का निर्माण लगभग 205 एकड़ के विशाल परिसर में किया गया है। लगभग 223 करोड़ के लागत से बने एस परिसर में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित 1199 घरों को तैयार किया गया है। परिसर के भीतर प्ले स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क और ड्रेनेज नेटवर्क, बिजली और ओवर हेड टैंक आधारित जल आपूर्ति और सीवेज उपचार संयंत्र जैसी कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
एनटीपीसी जिला प्रशासन के सहयोग से उचित आवंटन प्रक्रिया प्रदान करने और विस्थापित परिवारों के नाम पर मकानों का पंजीकरण कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एनटीपीसी परियोजना के विस्थापित परिवारों को आवास इकाइयां उपलब्ध कराने के लिए संकल्प दस्तावेज़ के अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। विस्थापित परिवारों के प्रति सद्भावना के रूप में, पंजीकरण की पूरी लागत और स्टाम्प शुल्क एनटीपीसी द्वारा वहन किया जा रहा है।
मौके पे उपस्थित पीबीसीएमपी ईडी, एम. वी. आर रेड्डी, महा प्रबंधक नीरज जलोटा (परियोजना) एवं आर एंड आर विभाग के अपर महा प्रबंधक एम. श्री राम और उपमहाप्रबंधक राज किशोर महतो ने लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी ।
इस दौरान ईडी, पीबीसीएमपी ने लाभार्थियों को जीवन का एक नया तरीका चुनने के लिए बधाई दिया और सभी विस्थापित परिवारों को आर एंड आर कॉलोनी में रहने और हजारीबाग में अपनी तरह की अनूठी सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में, एनटीपीसी अपने प्रमुख हितधारकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए इसे हजारीबाग में एक मॉडल आर एंड आर कॉलोनी बनाने की उम्मीद करता है। गाँव वालो के सहयोग से तथा स्थानीय प्रसाशन के सहयोग से एनटीपीसी निरतंर ऐसे उपलब्धियों को हासिल करता आया है था देश के विभिन जगहों पर कोयला की आपूर्ति करता रहा है। अवसर पर दरिकलन गाँव के निवासी जयनंदन सिंह, कुमारी सुमन सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीषा सिंह लाभार्थियों में शामिल रहे।