सभी के समन्वय और सहयोग से रुकेगा भ्रष्टाचार : डीएसपी
संवाददाता
गिद्दी। अरगड्डा क्षेत्र में सात दिनों से चल रहे सतर्कता सप्ताह जागरूकता का समापन हो गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव डीएसपी अमित कुमार सिंह शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक विजिलेंस अतुल कुमार दरभंगा हाउस रांची, नोडल अधिकारी विमल कुमार रांची,महाप्रबंधक अरगड्डा क्षेत्र अजय कुमार सिंह उपस्थित थें। महाप्रबंधक कार्यालय की नोडल पदाधिकारी सुचित्रा मुखर्जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर हुआ। इसके बाद सभी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया।
सतर्कता क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों में प्रथम एसवीएम सिरका, डीएवी गिद्दी ए, द्वित्तीय में किसान मजदूर गिद्दी सी, स्लोगन में प्रथम रागिनी कुमारी एसबीएम सिरका, द्वितीय रीमीशा कुमारी, तृतीय आदित्य सिंह, पेंटिंग में प्रथम कोमल सिंह डीएवी गिद्दी ए, द्वितीय रागिनी कुमारी एसवीएम सिरका, तृतीय नीतू कुमारी एलएनबी गिद्दी ए, भाषण में सिद्धार्थ कुमार एसवीएम सिरका, द्वितीय आर कुमारी डीएवी गिद्दी ए, तृतीय आदिति कुमारी डीएवी गिद्दी ए रहें। सभी बच्चों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डीएसपी बड़कागांव अमित कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल द्वारा सतर्कता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे जागरूकता फैलेगी, सभी लोग यदि सामंजस्य बनाकर काम करें, तो भ्रष्टाचार और गलत कार्यों को बहुत हद तक रोका जा सकता है।
इसके लिए सभी कोआगे आना होगा। वहीं अरगड्डा जीएम ने सतर्कता सप्ताह को आमजनों के साथ- साथ कंपनी के सभी कामगारों में जागरूकता लाने में अहम रोल निभाने वाला बताया। साथ ही सतर्कता सफलता को सफल बनाने के लिए आयोजकों, मीडिया सदस्यों, सहयोगियों को बधाई दी। मौके पर अरगड्डा क्षेत्र एसओपी गिरीश चंद्रा, कृष्ण मुरारी , अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, एसएन पांडेय , एसके वर्मा , एसके श्रीवास्तव , एसएन तिवारी , मनीष अंबष्टा , डा. उरांव , श्रवण कुमार , पंकज झा , श्रमिक संगठन के बैजनाथ मिस्त्री , सुधीर मिश्रा, सुशील सिन्हा, अरुण कुमार सिंह , पुरुषोत्तम पांडेय, दीपक कुमार , जन्मेजय कुमार, विजेंद्र प्रसाद , सीपी संतन , मुस्तफा खान , विशेश्वर ठाकुर , प्रशांत बेलथरिया , सुभाष राजभर , सतीश चौधरी , मधुसूदन सिंह , दुर्गेश सिंह , प्रेम कुमार , पंकज कुमार, श्रवण कुमार , एसवीएम के प्राचार्य कुमार विमलेश तिवारी ,भूपेश मणि तिवारी समेत स्कूलों के बच्चे, कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।