हजारीबाग। बरही थानाक्षेत्र के कोनरा स्थित साधनापुरी कॉलोनी में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी के मनोज कुमार गुप्ता के घर में शुक्रवार की रात मनोज गुप्ता, पत्नी और दो बच्चे सोए हुए थे। इस दौरान गैरेज में आग लगी और आग बढ़कर घर में फैल गयी। आग की लपटों और धुएं से सभी जग गये और पीछे के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकल आए। आग के कारण गैरेज में <span;>तीन स्कूटी, दो बाइक और जनरेटर आदि जलकर राख हो गया। जबकि घर में स्टेबलाइजर, फर्नीचर, 2 कमरों का दरवाजा व खिड़की, इनवर्टर, वाटर मोटर, एलसीडी टीवी, गीजर, 10 कुर्सी सहित कई सामग्री जलकर नष्ट हो गया।
घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तकरीबन 20 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर आग लगने के बाद पड़ोसियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना मिलने पर बरही थाने की पुलिस की पुलिस रात्रि में ही जायजा लिया। सुबह में बरही सीओ अरविंद कुमार देवाशीष व डीएसपी नाजिर अख्तर पहुंच कर गहन जांच किया। भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैरेजमें आग लगाई गई है। घटना को लेखर बरही थाना में शिकायत की गयी है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।