भुरकुंडा (रामगढ़): जेएसपीएल कैंपस स्थित ओपी जिंदल स्कूल, में कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के विद्यार्थियों के बीच शुक्रवार को ऑनलाइन रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली से प्रसन्न होकर विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. श्वेता मलानी ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को कई तरह से शिक्षित किया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखकर सामने तो आती ही है इससे उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। प्राचार्या ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य हर क्षेत्र में अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर तालीस व संस्कार देकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर सार्थक कदम उठाती रहेगी। प्रतियोगिता में कक्षा पंचम की अनिशा राज, कक्षा चतुर्थ की आरोही सिन्हा व ऋद्धि कुमारी द्वितीय एवं प्रथम, चतुर्थ की स्वरनीत शर्मा व पंचम की अन्नय मायती एवं दीपिका उरांव द्वितीय और कक्षा पंचम की एडम लकड़ा, हार्दिक कमलेश एवं सोनिया तृतीय स्थान प्राप्त सफल प्रतिभागी घोषित हुए।