भुरकुंडा (रामगढ़)। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा के सौजन्य से शुक्रवार को भुरकुंडा ट्रैकर स्टैंड, पेट्रोल पंप स्थित राज नर्सिंग होम के बगल में उत्सव मैरेज हॉल में एक दिवसीय हड्डी घनत्व निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. राजेंद्र महतो के देख-रेख में लगे। इस शिविर में 95 लोगों की हड्डियों की मजबूती से संबंधित जांच बीएमडी मशीन द्वारा किया जाएगा। जांच के पश्चात शिविर में पाए गए मरीजों को उचित परामर्श देते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. कुमार अभिजीत ने कहा कि शरीर में हल्की-फुल्की भी तकलीफ होने पर चिकित्सकीय परामर्श जरूर लेना चाहिए।
इसके पूर्व दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, सचिव निर्मल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजयंत कुमार व समन्वयक लायन अशोक सिन्हा ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करता आया है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाजहित और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमारी क्लब हर संभव कदम उठाती रहेगी। अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य ही जरूरमंदों की सेवा करना है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता हैं। इसलिए इसकी देखभाल जरूरी है।
सचिव निर्मल अग्रवाल कहा कि लायंस क्लब के लोग जनहित में कार्य करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा ने दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा बुलंद करते हुए जान की सुरक्षा के लिए सबों को कोरोना निरोधक वैक्सीन हर हाल में ले लेने की अपील की गई। राज नर्सिंग होम व उत्सव मैरेज हाॅल के प्रोपराइटर सह लायन डाॅ. राजेंद्र महतो ने कहा कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आगे भी चिकित्सकीय जांच शिविर लगाया जायेगा। मौके पर संजय सिंह, विजय वर्णवाल, राजेश अग्रवाल सहित राज नर्सिंग होम की नीतू, डब्लू, अर्चना, संगीता, छोटू, राजकुमार, कृष्णा व स्वास्थ्यकर्मी सरिता, आॅपरेटर गुलदीप बेदिया उपस्थित थे।