Breaking News

आदिवासियों के नाम पर ईसाई ले रहे हैं 90 प्रतिशत आरक्षण का लाभ : बिनोद

मेदिनीनगर : वनवासी कल्याण केन्द्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विनोद उपाध्याय ने कहा कि आदिवासियों के नाम 90 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ईसाई ले रहे हैं। धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले नवंबर माह में पूरे भारत वर्ष में आदिवासी गौरव दिवस मनाया जाएगा। ताकि आदिवासियों के हक और अधिकार की आवाज को गांव के गलियों से लेकर संसद तक पहुंचाया जा सके। उक्त बातें पलामू वनवासी कल्याण केन्द्र के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवीन आचार्यो की तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बोल रहे थे। उन्होंने जिला समिति, मंडल प्रमुखों के साथ बैठक कर आदिवासी गौरव दिवस के सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। कहा कि स्व. कार्तिक उरांव ने संसद में आदिवासियों के हित में एक बिल रखा था।परंतु अभी तक वह लंबित है।उस बिल को पास करवाने के लिए आदिवासी समाज जागृत हो और हक व अधिकार के लिए संघर्ष को तेज करे। उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केन्द्र का मुख्य उदेश्य जनजाति समाज के संस्कृति व धर्म को संरक्षण और संवर्द्धन करना है। वनवासी, नगरवासी, ग्राम वासी सभी भारत माता की संतान है। गांव जब सुखी रहेगा तब राष्ट्र भी खुशहाल रहेगा। प्रदेश सह संगठन मंत्री देवनंदन सिंह ने जनजाति समाज में सभी रीति,रिवाज, सामाजिक व्यवस्था एवं पारंपरिक उत्सव आदि सभी हमारे आराध्य देवी-देवता तथा देव स्थान के प्रति आस्था एवं विश्वास पर आधारित होते हैं। परंतु ईसाई बनकर लोग दोहरा लाभ ले हैं।जिसका प्रतिकार करना जरूरी हो गया है। जो वास्तव में आदिवासी समाज है वह आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है। इसे संबल बनाने के लिए आदिवासी के नाम पर आरक्षण का लाभ लेने वाले लोगों को रोकना होगा। मौके पर जिला सचिव अश्विनी मिश्रा, घृति प्रसाद, राजमुनी सिंह, मदन मोहन पांडेय, रमेश चंद्र द्विवेदी, कामेश्वर साहु राजेश सिन्हा समेत सभी मंडल प्रमुख, जिला समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।