Breaking News

जेपी जैन मेमोरियल लायंस हॉल में मनाई गई पुण्यतिथि

आरपी मारवाह एवं सुदर्शन साहनी को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़। शहर के बिजुलिया में स्थित जेपी जैन मेमोरियल लायंस हॉल में लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ कैंट द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पाल मारवाह एवं सुदर्शन साहनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष जेके शर्मा,अशोक जैन,एचएन सोंधी,मिहिर कुमार मित्रा,मनजीत साहानी, बलवंत राय मारवाह, महेंद्र मारवाह,राजा मारवाह,अमन मारवाह, ओंकार मल्होत्रा,महेश वडेरा,भूपत बडेरा,राजेश अग्रवाल,तेजिंदर सिंह, विनोद वर्मा,विनोद गर्ग,अजीत अग्रवाल,सुरेंद्र सोबती,रमन मेहरा सहित अन्य मौजूद थे।