Breaking News

घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जल कर राख

नौडीहा गांव में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

घर में रखा बीज तथा अनाज समेत कई किमती समान जला।

मेदिनीनगर :नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में शॉर्ट सर्किट से लक्ष्मी महतो के खपरैल मकान में बुधवार की रात्रि लगभग दो बजे अचानक आग लग गई।

जिससे घर में रखे लगभग तीन बोरा प्याज का बीज तथा पांच क्विंटल लहसुन एवं दस क्विंटल प्याज समेत अनाज,कपड़ा,पलंग,मोटर पंप, टीवी घरेलू सामान समेत लाखों रुपए के कई कीमती सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक मोटरसाइकिल को भी आंशिक क्षति हुई है। घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान घर से धुआं निकलने पर लक्ष्मी महतो के पिता विश्वनाथ महतो ने आग बुझाने के लिए हो हल्ला किया। जिसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा मोटर पंप के सहारे आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जल गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद पहुंचे दमकल के द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में लगभग चार-पांच लाख रुपए की संपत्ति नुकसान का अनुमान है। घटना के बाद भुक्तभोगी लक्ष्मी महतो ने नीलांबर पितांबरपुर अंचल कार्यालय एवं स्थानीय थाने में आवेदन देकर आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग किया है। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आगजनी की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।