रामगढ़: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिषद पटना के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र मांडू रामगढ़ के द्वारा मांडू प्रखंड के इंदिराबाद गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना से आए वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप रॉय तथा डॉ ज्योति कुमार एवं तकनीकी अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने गांव के किसानों को पशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा गांव के किसानों के 150 से अधिक बकरियों, 100 से अधिक गाय, बैल तथा अन्य पशुओं का टीकाकरण किया। इसके साथ ही उनके द्वारा पशु स्वास्थ्य संबंधी क्रीमनाशी दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दुष्यंत कुमार राघव ने बताया कि पशु स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ द्वारा एससीएसपी योजना अंतर्गत किसानों को कृषि में उपयोगी छोटे-छोटे यंत्रों के महत्व एवं उनके उपयोग पर जागरूक करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण भी दिया एवं धान कटनी हेतु आधुनिक तकनीक से निर्मित हसुआ का वितरण किया गया।
इंदिराबाद के लगभग 70 से अधिक किसानों ने बड़े ही रुचि के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया तथा सभी ने अपने पशुओं का टीकाकरण भी करवाया।