गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड के सरगडीह से गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही स्थानीय शिक्षक ने छात्र को बेरहमी पिटा, बेरहमी से पिटाई के कारण छात्र की एक आंख पर गंभीर चोट लगी। जानकारी के अनुसार मामला गोला प्रखंड के सरगडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है गांव के ही पारा शिक्षक कर्पूरी प्रमाणिक ठाकुर पर आरोप लगा है कि शिक्षक कर्पूरी प्रमाणिक ठाकुर की पिटाई से कक्षा 6 के छात्र विवेक करमाली पिता अशोक कुमार करमाली की एक आंख मे गंभीर चोट लगी है।आनन-फानन में छात्र को पेटरवार इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जवाब दे दिया। छात्र के अभिभावक परेशान होकर अंततः गाड़ी बुलाकर बेहतर इलाज के लिए छात्र को रांची ले जाया गया है।