मेदिनीनगर: पलामू जिला अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक कर उनका ई-श्रम पोर्टल में शत प्रतिशत निबंधन कराने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शशि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडो में भ्रमण कर असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने से लाभ,निबंधन कराने हेतु पात्रता,निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देते हुए ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने हेतु जागरूक करेगा।ई श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष क़े असंगठित क्षेत्र के श्रमिक निशुल्क निबंधन करवा सकते हैं।डीसी ने सभी श्रमिको को आधार कार्ड,बैंक पासबुक,नॉमिनी का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर के साथ प्रज्ञा केंद्रों में निशुल्क निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा ।इसे अपने मोबाइल से भी निबंधन किया जा सकता है। सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई श्रम पोर्टल पर निबंधन करवाया जा रहा है। ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके।मौके पर सहायक समाहर्ता समेत अन्य उपस्थित थे।