डॉक्टर होते हैं धरती के भगवान का रूप : प्रकाश मेहता
मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के ओरिया पंचायत भवन के परिसर में मईया बाबु हॉस्पिटल के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता एवं दिपक मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। जिसमें ओरिया गांव सहित आस पास के सैकड़ों लोगों को अनुभवी डॉक्टरों ने जांचों उपरांत मुफ्त में दवा वितरण किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेहता ने कहा कि सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है ।आज इसे मईया बाबू होस्पिटल मेदिनीनगर के तत्वावधान में जो शिविर आयोजित किया गया है। उसकी जितनी भी तारीफ किया जाये कम होगी ।उन्होंने कहा कि आज सैकड़ों गरिबों को चिकित्सा शिविर में कई तरह के रोग से पीड़ित को जांच किया गया । तथा उन्हें मुफ्त में दवा वितरण किया गया है। समाज में इसे बड़ा कोई धर्म नहीं है। समय-समय पर ऐसे आयोजन से आम लोगों को काफी सहुलियत होती है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समाजसेवी चन्दन मेहता ,अशोक मेहता,अभय यादव,अमरेश मेहता, पेंटर मेहता, जुगनू मेहता आदि सक्रिय रहे।