धरना-प्रदर्शन स्थल पर दो घंटे तक चला विधायक एवं प्रबंधन का सकारात्मक पहल
एफ़आईआर प्रबंधन वापस ले: अम्बा प्रसाद
गिद्दी(हजारीबाग)। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद गिद्दी में चल रहे भू रैयतों के धरना स्थल पर पहुंच कर जायजा ली।जायजा के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने मोबाईल पर बात कर अरगड़ा महाप्रबंधक अजय सिंह को धरना स्थल पर बुलाया और जमीन की जानकारी ली।विधायिका एवं प्रबंधन ने दो घंटे तक कागजी कारवाई पर वार्ता करती रही।
सकारात्मक पहल के साथ कोल बेरिंग एक्ट और लैंड एकुजेशन एक्ट के तहत सोमवार को सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से दरभंगा हाउस में मिटिंग कर भू रैयतों के जमीन मुआवजा और रेंट की सकारात्मक वार्ता होगी और लैंड एकुजेशन एक्ट के तहत कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही सुश्री अंबा प्रसाद ने कहा की प्रबंधन भू रैयतों पर दर्ज किये प्राथमिकी को वापस ले और सकारात्मक वार्ता करें जिससे गरीबों की उत्पन्न समस्या दूर हो सके इसपर सहमती बनाते हूये प्रबंधन को सामने आने की बात कही।इस मौके पर भू रैयतों में संतोष करमाली,शंकर करमाली,बिनोद करमाली,छोटेलाल करमाली,बिरजू साव एवं प्रबंधन के पदाधिकारी लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।