मेदिनीनगर : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सदर प्रखंड में बिधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही अंधविश्वास समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने गांव, गरीब, किसान को समृद्ध बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी ।साथ ही कहा कि कोई भी अगर समस्या हो तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं । अगर आप पात्र होंगे तो समस्याओं का निदान कराने का पूरा कोशिश किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भगत ने कहा कि साक्षरता से ही अंधविश्वास को समाप्त किया जाता है !माता-पिता अपने बच्चे को जरूर पढाये।उन्होंने डायन बिसाही, बाल विवाह ,कन्या भ्रूण हत्या,व दुष्कर्म की बढ़ती घटना पर चिंता ब्यक्त की। मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को कानून के बारे में बताया जा रहा है ।साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी भी ब्यक्ति अब अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। इसी उद्देश्य से गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। यह जागरूकता शिविर मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने कहा कि इसका आगाज गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय से किया गया है ।उन्होंने कहा कि न्याय पाने में गरीबी अब बाधक नहीं बनेगी ।इस मौके पर लोगो को बृद्धवस्था पेंशन स्वीकृति पत्र,प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र, स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र,जॉब कार्ड,प्रधानमंत्री आवास पूर्णता प्रमाण पत्र,समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने हाथों स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को दिया।इस मौके पर अधिवक्ता वीणा मिश्रा,पीएलभी बिनय प्रसाद,संजीव सिंह,बसंत लाल गुप्ता,के अलावे सभी प्रखंडकर्मी,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिला,पंचायत प्रतिनिधि के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।