Breaking News

गोला के झिझरीटांड़ में ऑटो पलटा, दो की मौत, पांच घायल

रामगढ़ बोकारो मार्ग 23 पर नहीं रुक रही दुर्घटनाएं

रामगढ़जिला की एक महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे रामगढ़ बोकारो मार्ग पर पिछले कुछ समय से दुर्घटनाओं में काफी तेजी आई है। पिछले कुछ सप्ताहों से इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं घटी है।जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है। आज रामगढ़ बोकारो मार्ग पर गोला थाना अंतर्गत झींझरीतांड के पास ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार 2 मजदूर की मौत हो गई। साथ ही एक महिला समेत 5 मजदूर घायल हो गए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो गोला प्रखंड क्षेत्र के सुतरी-सगातु से मजदूरों को लेकर रांची जा रहे थी। इस दौरान झींझारीतांड के पास सड़क पर कुत्ता आ जाने से ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। ऑटो तीन पलटनिया खाई।
दुर्घटना में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों भुइन्या सगातु के धनंजय घटवार(32वर्ष) और प्रकाश बेदीया (28 वर्ष ) की मौत हो गई। शेष पांच घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

preload imagepreload image
09:51