Breaking News

महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

कराटे से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ शरीर चुस्त-दुरूस्त भी रहता है : रामफल बेदिया

भुरकुंडा (रामगढ़)। बिरसा चौक भुरकुंडा स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में बुधवार को ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन हुआ। साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके ग्रेडिंग टेस्ट शिविर का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी रामफल बेदिया ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के बेहतर साधान है। सबों को खास करके लड़कियों को कराटे का गुर जरूर सिखना चाहिए। उन्होंने कराटे से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है इससे शरीर चुस्त-दुरूस्त भी रहता है। श्री बेदिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कराटे व योग का भी प्रशिक्षण लेना चाहिए। यह काफी लाभदायक है।

शिविर में सेंसाई कंचन दास ब्लैक बेल्ट द्वितीय डान के देख-रेख में कराटे का प्रशिक्षण लेने वाले चार कराटेकारों को सम्मानित किया गया। इन सबों को मेडल, ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि रामफल बेदिया व आर्मी आॅफिसर अशोक कुजूर ने कहा कि यहां के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि सही प्लेट फार्म उपलब्ध कराकर इन्हें प्रशिक्षित कराने का कार्य किया जाएगा। सम्मानित होने वाले कराटेकारों में अनमिता कुमारी, सृष्टि कुजूर, आस्था सिंह व मयंक कुमार पासवान शामिल हैं। मौके पर सेंसाई कंचन दास ने बताया कि पिछले 9 से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कराटे कैंप एवं ग्रेडिंग टेस्ट में गढवा जिला के गल्र्स हाई स्कूल प्रांगण में इंडिया चिफ सिहोन जीबी थापा द्वारा उक्त चारो बालक-बालिकाओं का ग्रेडिंग लिया गया था। वहीं सितोरियू कराटे के सचिव राकेश एक्का एवं सेंसाई कंचन दास ने गढ़वा में संचालनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। श्री दास ने बताया कि उक्त चारो विद्यार्थियों के अलावे मनीष थापा, डाॅली कुमारी एवं मंउरी थापा ने भी ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की उपाधि ग्रहण की है। मौके पर फरहत आरा, अर्चना देवी, संतोष कुमार, राजेश मुंडा, कमलनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक कुजूर ने प्रतिभागियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में स्मृति, जान्हवी, चित्रलेखा, आस्था, मिहिर, हर्ष, विकास, अंश कुमार सहित दर्जनों कराटेकारों ने प्रशिक्षण लिया।