हर पूजा समिति को उपलब्ध करा रहे थर्मल स्कैनर व ऑक्सिमीटर
रांची। दुर्गा पूजा में रांची के सांसद संजय सेठ ने एक नई पहल की है। सांसद श्री सेठ लगातार तीन दिनों से रांची के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडाल का भ्रमण कर रहे हैं। कई पूजा पंडालों का अनावरण कर रहे हैं। कई जगह माता के दर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान सांसद श्री सेठ प्रत्येक पूजा पंडाल में थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर प्रदान कर रहे है। सांसद श्री सेठ का मानना है कि थर्मल स्कैनर शरीर के तापमान को मापने के लिए बहुत कारगर है। अब जब लोग पूजा के लिए निकल रहे हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव भी करना है, ऐसे में यह दोनों चीजें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के काम आएंगी। इससे बचाव भी हो सकेगा। पिछले 3 दिनों में तकरीबन सैकडो पूजा पंडालों में सांसद श्री सेठ ने थर्मल स्कैनर व ऑक्सिमीटर उपलब्ध कराया है। इस बाबत उन्होंने कहा कि रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों पूजा पंडाल बने हैं। उनका लक्ष्य है कि हर पूजा पंडाल तक वे थर्मल स्कैनर और ऑक्सिमीटर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने रांची सहित पूरे देश भर के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी है। कहा है कि हम सब दुर्गा पूजा अवश्य मनाए। मां की आराधना करें परंतु कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के निर्देहशों का पालन भी करें। सांसद ने मां दुर्गे से सबके लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। साथ ही विश्व का कल्याण की कामना भी सांसद ने माता से की।