Breaking News

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा हुई

  • पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़
  • दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडालों को फूलों और बतियों से सजाया गया
  • जिला के पूजा पंडालों में कोविड-19 गाइडलाइन के कारण भीड़ कम
  • कोविड-19 गाइडलाइन का नहीं हो रहा है पालन
  • सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नहीं हो रहा उपयोग

रामगढ़शारदीय नवरात्र के मौके पर नवरात्रि के आठवे दिन माता महा गौरी की पूजा-अर्चना हुई। देवी महागौरी नवरात्र की आठवीं अधिष्ठात्री है।

माता महागौरी नारी सुलभ गुणों के लिए विख्यात है। इनकी आराधना से संसार की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सोम दर इनको प्रिय है। इनका नाम वर्णगौर है।

नवरात्र के आठवें दिन श्रद्धालु निर्जला उपवास कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया। वहीं देर रात संधि पूजा के उपरांत श्रद्धालु अपना उपवास तोड़ेंगे। वही कल गुरुवार को महानवमी की पूजा होगी। महाअष्टमी की पूजा को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। सुबह से ही पूजा पंडालों में खासकर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी।

कोविड-19 गाइडलाइन का लोग नहीं कर रहे हैं पालन

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के मौके पर दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कराया गया है। जहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है।

कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडाल का निर्माण और मूर्ति का निर्माण कराया गया है। वही पूजा पंडालों के आसपास दुकान भी लगाने नहीं दी गई है।