Breaking News

उत्तर प्रदेश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को ले जामताड़ा में कांग्रेसियों ने दिया धरना

जामताड़ा
लखीमपुर मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जामताड़ा में कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर गांधी मूर्ति के समीप पहुंच कर धरने में बैठा।इस अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस के बरही विधायक अकेला यादव भी पहुंचे। कांग्रेसियों ने जमकर भाजपा विरोधी नारे लगाए।

इस अवसर पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अनशन पर बैठे रहे मौके पर विधायक अकेला जी ने कहा कि अनशन तोड़ दिया जाए। आप की मांग जायज है और कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हर हाल में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा होगा। उनका बेटा जेल जाएगा।

मौके पर वही विधायक अकेला यादव ने भाजपा की धज्जियां उड़ा दी। अकेला जी ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की हत्या काफी महंगा पड़ेगा। कहा कि इतनी बड़ी जनसभा देखकर पूर्ण विश्वास हो गया है कि भाजपा का इस देश से सफाया होना तय है।

जलियांवाला बाग जिस तरह से अंग्रेजों ने किसानों को कुचला था उसी प्रकार भाजपा के लोग आज हमारे किसान भाइयों को कुचला रहा है। कहा अजय मिश्रा को हर हाल में इस्तीफा देना पड़ेगा नहीं तो हम लोग लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश कुछ करेंगे।

अकेला यादव ने कहा कि इरफान अंसारी जी ही अगला गोड्डा सांसद होगा। इनके अंदर अपार क्षमता है कि निशिकांत को खदेड़ सकता है।

इस अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बुलाया गया था। अकेला यादव जी पहुँचबकर मेरा अनशन तुड़वाने का काम किया ।

मैंने विधायक अखिलेश यादव के पास शर्त रखा है कि हर हाल में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा आप दिला दें और लखीमपुर में मारे गए सभी किसान भाइयों के घर में खुशियां लौटा दें।

विधायक ने कहा कि भाजपा बेशर्मी की हद पार कर दिया। यह हिटलर शाही की सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है।

इस अवसर पर डॉक्टर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने 3 महीने का बेसिक वेतन मारे गए किसान के परिवार को देने का घोषणा किया।

विधायक जी ने कहा कि एक छोटा सा प्रयास है लेकिन उनके महरममें एक आंसू उसने पोछने का काम आएगा।

मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुश्री मुक्ता मंडल, ज़िला परिषद अध्यक्षा दीपिका बेसरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद क्षत्रिय, इरशाद उल अरसी,
विजय दुबे ,हमीद सुमन, सुधीर किसकु, मीरूदी, मुन्ना खान, बपी मंडल, ब्लू चक्रवर्ती, राकेश दास, दानिश रहमान, अमरनाथ मिश्रा, बसंती सोरेन, राजकुमार दास, जितेन दास, मुन्ना खान, हराधन यादव, मनीष कुमार,संजु,देवी सहित भारी संख्या में लोग के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।