Breaking News

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों किया हंगामा

ऑपरेशन से पहले डॉक्टर द्वारा बेहोश करने के बाद बच्चा होश में ही नहीं आया

गढ़वा:- रंका मोड़ स्थित संचालित सरस्वती चिकित्सालय मैं 2 वर्षीय बच्चे की हर्निया के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने चीत्कार शुरू कर दिया।जिससे उक्त निजी अस्पताल के पास लोग इकट्ठे होने लगे।ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत होने की सूचना के बाद लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मंसूर अंसारी ने अपने दो वर्षीय पुत्र आहिल रजा को हर्निया के ऑपरेशन के लिए रंका मोड स्थित प्राइवेट सरस्वती चिकित्सालय में भर्ती कराया था।आज सोमवार को बच्चे के परिजनों द्वारा ऑपरेशन हेतु राशि कराने के बाद बच्चे को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया।तब तक बच्चा सही सलामत था।ऑपरेशन के लिए दो वर्षीय आहिल को बेहोश किया गया, जिसके बाद बच्चा होश में ही नहीं आया।अस्पताल के चिकित्सक द्वारा परिजनों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई।

बच्चे की मौत पर परिजनों में हाहाकार मच गया।मिली जानकारी के अनुसार उक्त निजी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अनेथेशिया विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं थे।अनुभवी चिकित्सककों के नहीं रहने के कारण बच्चे की मौत भारी लापरवाही के कारण हो गई।लोगों का कहना था कि रुपये कमाने के अंधाधुंध के कारण झोलाछाप तथाकथित चिकित्सकों द्वारा अस्पताल खोल दिया जाता है, जिसके कारण लोगों को अपना जीवन खोना पड़ता है।
हालात विगड़ता देख निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक द्वारा कई स्थानीय लोगों को बुलाकर घटना को मैनेज करवाने का प्रयास किया जा रहा था।समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था।