Breaking News

शारदीय नवरात्र के छठे दिन पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा हुई आरंभ

शहर एवं कोयलांचल मैं बने छोटे पूजा पंडालों में कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा हुई आरंभ

पूजा पंडालों का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन

रांची/ रामगढ़शारदीय नवरात्र के छठे दिन सोमवार की शाम को सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा हुई। पुजारियों ने बेल बरन की पूजा से पंडालों में मां दुर्गा की पूजा शुरू की। वहीं सोमवार की शाम से शहर और कोयलांचल में पूजा पंडालों का विधिवत रूप से उद्घाटन भी आरंभ हो गया है। सोमवार को देर शाम पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हुई। पुजारियों ने मंत्र के साथ पूजा आरंभ किया। वही पूजा पंडालों में इस बार एकदम सादगी देखने को मिल रही है। शहर एवं कोयलांचल में छोटे पंडालों में मां की छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गई।


वहीं दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। पूजा पंडालों में भीड़ नहीं होने की अपील की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने पूजा पंडाल के आसपास दुकानों को लगाने नहीं दिया है। साउंड सिस्टम भी धीमा आवाज में बजाने का आदेश है। इस बार शारदीय नवरात्र के पहले दिन की एकदम सादगी दिखी है। वही पहले दिन श्रद्धालुओं की कम ही भीड़ नजर आई। हालांकि शाम के समय मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने महिलाएं कुछ संख्या में पहुंची। वही शहर के बिजुलिया पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा किया गया। साथ ही साथ सांसद का स्वागत पट्टा बैच लगाकर किया गया। स्वागत अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव अजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं तमाम जिला कमेटी के सदस्य इस दौरान मौजूद थे।