Breaking News

इंकलाबी नौजवान सभा ने रामगढ़ कॉलेज में हुई गुंडागर्दी के विरोध में प्रतिवाद मार्च किया

इन्नोस ने कहा गिरिडीह सांसद द्वारा अभद्रता दिखाई गई

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी 15 वर्षों तक मंत्री रहते हुए कॉलेज हित में कुछ नहीं किया: इन्नौस 

रामगढ़। आज इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से एकमात्र सरकारी कालेज रामगढ़ में पिछले दिनों गुंडागर्दी के खिलाफ रामगढ़ के सुभाष चौक में प्रतिरोध किया गया। इस अवसर पर इनौस के प्रदेश सचिव अमल घोष एवं जिला प्रभारी जयबीर हांसदा ने कहा कि पिछले दिनों रामगढ़ कालेज में जिस तरह छात्रों की पढ़ाई बाधित करते हुए गुंडागर्दी की गई वह काफी निंदनीय घटना है गिरीडीह के माननीय सांसद द्वारा जबरन इंटर की पढ़ाई को लेकर कालेज प्रबंधन के साथ अभद्रता की घटना पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जबकि केन्द्र ‌मे समर्थन देने वाले सरकार का ही घोषणा के तहत 2020 में तमाम उच्च विद्यालयों को +टू में तब्दील किया गया है। और रामगढ़ कालेज को विश्वविद्यालय के रूप में बिए-एम -ए यानी पिजी की पढ़ाई के लिए पहल की तैयारी में मदद करना चाहिए । सांसद महोदय 15 वर्षों तक यहां से मंत्री पद में थे परन्तु उस समय एक भी कार्य छात्र हीत के लिए नहीं किया । अब जब एकमात्र सरकारी कालेज को विश्वविद्यालय का रूप दिया जा रहा है।तब उनको तकलीफ हो रही है। और इनौस मांग करती जिला प्रशासन से की रामगढ़ कालेज में भय और आतंक का माहौल है उसे अविलंब पहल कर फिर से पढ़ाई को सुचारू रूप से‌ जारी किया जाए। और दुर्व्यवहार करने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार किया जाए। इनौस रामगढ़ कालेज प्रबंधन के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। इस अवसर पर सुनिल किस्कू, धन्नु टूडू आकाश हांसदा चन्दन गोप , लाल मोहन मुंडा, प्रकाश मरांडी, खलेंदर प्रजापति सुमित उरांव शामिल हुए।